हिसार : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने हरियाणा के एसीएस (गृह) को जारी किया नोटिस
हिसार, 6 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मशहूर दलित अधिकार कार्यकर्ता व अधिवक्ता रजत कलसन को जान से मारने की धमकी व उन्हें जेल में जान से मारने की साजिश के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग को नोटिस कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। इसके साथ ही आयोग ने इस मामले में खुद जांच करने का फैसला किया है।
अधिवक्ता रजत कलसन ने 26 अप्रैल को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के दिल्ली स्थित कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना के समक्ष पेश होकर आपबीती सुनाई थी। कलसन ने आयोग के अध्यक्ष को बताया कि उन्होंने हरियाणा के कुख्यात मिर्चपुर हत्याकांड व आगजनी के मुकदमे में पीड़ित वाल्मीकि समाज के लोगों की पैरवी कर दिल्ली की विशेष अदालत व हाईकोर्ट से 33 आरोपियों को सजा कराने का काम किया था। इसमें 12 आरोपियों को मर्डर व एससीएसटी एक्ट की धाराओं में उम्र कैद की सजा हुई थी। इसी तरह दलित अत्याचार के करीब एक दर्जन से अधिक संगीन अपराधों के मुकदमों में आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाया है जिसके चलते जातिवादी मानसिकता के अपराधी उन्हें अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानने लगे हैं तथा उन्हें जान से करने के मकसद के लिए जेल में साजिश रच रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।