सोनीपत के गांव में चौकीदार की बेरहमी से हत्या

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत के गांव में चौकीदार की बेरहमी से हत्या


सोनीपत, 11 जून (हि.स.)। सोनीपत के गढ़ी बाला गांव निवासी

एक चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक राजबीर

का शव बुधवार को पड़ोसी गांव बिंदरौली के खेतों में मिला। शव को देखकर लाठी-डंडों से

बेरहमी से पीटा गया था।

राजबीर लगभग 55 वर्ष के थे और उन्हें

12 साल पहले अपने पिता की मृत्यु के बाद चौकीदार की सरकारी नौकरी मिली थी। मंगलवार शाम को उन्हें गांव के अड्डे पर देखा गया

था, लेकिन बुधवार सुबह उनका शव मिलने की खबर मिली। राजबीर के भाई सुरेश ने हत्या की

आशंका जताई है और बताया कि राजबीर का व्यवहार शांत व सरल था, उनकी किसी से कोई रंजिश

भी नहीं थी।

सूचना मिलते ही कुंडली थाना पुलिस

मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। एफएसएल

टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान मिले

हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ हत्या की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस

का कहना है कि मृतक के संपर्कों, घटनास्थल और अन्य सुरागों की जांच जारी है। जल्द ही

हत्यारों की पहचान कर सच्चाई सामने लाई जाएगी। अभी तक हत्या के कारण और आरोपियों का

कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। पुलिस ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए आश्वस्त

किया है कि दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story