सोनीपत में दलित महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज
सोनीपत, 20 जून (हि.स.)। सोनीपत जिले के गांव अकबरपुर बारोटा में एक दलित महिला के
साथ मारपीट, जातिसूचक टिप्पणी और पंचायती प्लॉट पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है।
पीड़िता हरदेवी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई
है। उनका आरोप है कि पड़ोसी परिवार की महिलाएं और पुरुष लंबे समय से उनके साथ अभद्रता
कर रहे हैं और जातिसूचक गालियां देते हैं।
हरदेवी ने बताया कि वह पिछले 15–16 वर्षों से गांव के पंचायती
प्लॉट पर लकड़ी एकत्र कर रखती थी, लेकिन आरोपियों ने जबरन कब्जा कर बाड़बंदी कर दी।
उनका कहना है कि अनपढ़ होना और परिवार में पुरुष का न होना उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन
गया, जिसका लाभ उठाकर आरोपियों ने उन्हें जबरन कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने रिपोर्ट और वीडियो फुटेज
के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में महिला के
साथ कई महिलाएं और एक पुरुष मारपीट करते नजर आ रहे हैं, जबकि वहां मौजूद लोग मूकदर्शक
बने रहे। पुलिस के अनुसार पीड़िता की अब तक चार शिकायतें दर्ज हो चुकी
हैं। जांच पुलिस उपायुक्त पूर्वी क्षेत्र द्वारा की गई। आखिरकार 19 जून को थाना कुंडली
में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। हरदेवी ने आयोग से दोषियों पर सख्त कार्रवाई
और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

