मूर्ति मामले में टकलू गैंग के पांच सदस्यों पर केस दर्ज, जांच में देरी पर सीआईए कर्मियों पर भी होगी कार्रवाई : नितिका गहलोत

बाहर से मूर्तियां लाकर बेचने के मामले आते हैं सामने, धोखाधड़ी के शिकार होते हैं नागरिक
एसपी ने पुलिस पर लग रहे आरोपों को निराधार बताया, बोलीं-जांच के लिए पिघलवाई मूर्ति, बिस्कुट पुलिस के पास मौजूद
हिसार, 17 मार्च (हि.स.)। यूपी निवासी मजदूर से मिली मूर्ति के मामले में हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने जहां हांसी सीआईए-2 के कर्मचारियों पर कार्रवाई की सिफारिश कर दी है वहीं हांसी की पुलिस अधीक्षक ने मूर्ति लाने वाले मजदूर व उसके साथियों पर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने माना कि सीआईए ने मूर्ति पिघलवाई है लेकिन उनका कहना है कि कोई भी धातु पिघलवाए बिना उसका पता नहीं चलता कि वो असली है या नकली। उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई करने में देरी सीआईए कर्मचारियों ने अवश्य की है और ऐसे में उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हांसी शहर थाना मे शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी नितिका गहलोत ने बताया कि यूपी व अन्य राज्यों से मूर्तियां लाकर उन्हें कीमती बताकर बेचने व जनता से धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। हालांकि इस मामले में किसी से धोखाधड़ी का पता नहीं चला था लेकिन इतना अवश्य है कि ये वो मूर्ति बेचने की फिराक में थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आखिर वे इस मूर्ति को यूपी से हिसार तक लेकर क्यों व किस मकसद से आए। उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों का एक गैंग है, जिसे टकलू गैंग कहा जाता है और ये लोग अपनी लाई मूर्ति को कीमती बताकर लोगों को बेच देते हैं। बाद में मूर्ति लेने वालों को पता चलता है कि उसके साथ धोखा हुआ है।
एक सवाल के जवाब में हांसी एसपी नितिका गहलोत ने कहा कि सीआईए कर्मचारियों के खिलाफ रिश्वत मांगने, मजदूर को प्रताड़ित करने या अन्य किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। इतना अवश्य है कि उन्होंने मामले की जांच में अनावश्यक देरी की, इसके लिए उन्हें चेताया भी गया है और नियमानुसार जो कार्रवाई बनेगी, उन पर कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस पर इस मामले में आरोप लगाए जा रहे थे, लेकिन उनमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने खुद सीआईए कर्मचारियों, ज्वैलर्स व मूर्ति लाने वाले मजदूर सहित उसके साथियों से बातचीत की है। सीआईए कर्मचारियों ने केवल मूर्ति की जांच करवाने की नीयत से ही उसको पिघलवाया है और पिघलवाकर जो बिस्कुट बनवाए हैं, वो पुलिस के पास है। उन्होंने बताया कि इस मामले में टकलू गैंग के पांच सदस्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।