फतेहाबाद: पार्षद नीलांशी शर्मा व सुरेन्द्र डीगवाल के बीच विवाद का हुआ निपटारा

फतेहाबाद: पार्षद नीलांशी शर्मा व सुरेन्द्र डीगवाल के बीच विवाद का हुआ निपटारा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: पार्षद नीलांशी शर्मा व सुरेन्द्र डीगवाल के बीच विवाद का हुआ निपटारा


फतेहाबाद, 17 दिसम्बर (हि.स.)। नगर परिषद प्रधान खेमे के पार्षद सुरेन्द्र डीगवाल द्वारा उपप्रधान खेमे की पार्षद नीलांशी शर्मा के साथ कथित छेड़छाड़ का मामले का रविवार को विधायक निवास पर हुई बैठक में निपटारा हो गया। विधायक निवास पर हुई बैठक में पहुंचे पार्षदों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाने अहम भूमिका निभाई। दोनों पार्षदों के बीच भले ही रविवार को मामला निपट गया हो लेकिन बुधवार को प्रधान द्वारा बुलाई गई नगरपरिषद की बैठक के एक बार फिर हंगामेदार रहने के आसार है।

बता दें कि वार्ड नंबर 2 की पार्षद नीलांशी शर्मा ने बुधवार देर रात वार्ड 3 के पार्षद सुरेंद्र डीगवाल पर फोन पर भद्दी गालियां देने के आरोप लगाए हैं। नीलांशी शर्मा अपने पिता सुनील शर्मा और अन्य परिजनों के साथ धर्मशाला रोड पर सुरेंद्र डीगवाल के घर के बाहर पहुंचे और धरना दे दिया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर नगरपरिषद उपप्रधान सविता टुटेजा और अन्य कई पार्षद भी पहुंच गए थे। इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी।

इस मामले में पुलिस ने नीलांशी शर्मा की शिकायत पर पार्षद सुरेंद्र डीगवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। दोनों पार्षदों के बीच पैदा हुए इस विवाद को नगरपरिषद प्रधान राजेन्द्र खिच्ची और उपप्रधान सविता टुटेजा के बीच वर्चस्व को लेकर चल रही लड़ाई से जोडक़र देखा जा रहा था। इस विवाद से पहले नगरपरिषद के प्रधान राजेन्द्र खिच्ची जहां विधायक समर्थित उपप्रधान गुट पर हावी नजर आ रहे थे वहीं अपने समर्थक पार्षद की करतूत के बाद उन्हें बैकफुट पर आना पड़ा था। हालांकि केस दर्ज होने के बाद से ही कुछ पार्षद व शहर के गणमान्य लोग दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर मामले को निपटाने के प्रयासों में लगे थे। इसी को लेकर शनिवार शाम को विधायक के प्रतिष्ठान पर बैठक बुलाई गई थी।

रविवार को फिर विधायक निवास पर बैठक बुलाई गई, जिसमें विधायक दुड़ाराम, नगरपरिषद उपप्रधान सविता टुटेजा के अलावा कई पार्षद भी पहुंचेे। बैठक में पार्षद नीलांशी शर्मा व सुरेन्द्र डीगवाल के बीच चल रहे विवाद को यही खत्म करने का फैसला लिया गया। इसके बाद पार्षद नीलांशी शर्मा ने शहर पुलिस को पत्र देकर अपनी शिकायत वापस लेने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story