सोनीपत: निजी अस्पताल के निदेशक व चिकित्सकों पर केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: निजी अस्पताल के निदेशक व चिकित्सकों पर केस दर्ज


सोनीपत, 24 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत में एक निजी अस्पताल में मरीज की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई है। इस पर मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की ओर से लापरवाही बरती गई, जिस कारण मरीज की मौत हुई है। पुलिस ने निदेशक और दो चिकित्सकों के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज की जांच शुरू कर दी है।

महलाना रोड स्थित सरस्वती विहार सोनीपत निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 अक्टूबर को दोपहर बाद उसके भाई प्रदीप सिविल इंजीनियर को कार ने टक्कर मार दी थी। उसके सिर में चोटें लगी थीं। राह चलते लोगों ने प्रदीप को ऑस्कर अस्पताल में दाखिल कराया। सूचना के बाद वह भी अपने परिवार के साथ गया तो उसके भाई को आईसीयू में दाखिल कर दिया गया और डॉक्टरों ने उसके सिर का ऑपरेशन किया, लेकिन ऑपरेशन के बाद भी प्रदीप को होश नहीं आया।

नरेश ने बताया कि 23 अक्टूबर को भी उसके भाई प्रदीप को होश नहीं आया। दोपहर को डॉ. योगेन्द्र ने बताया कि वह खतरे से बाहर है। इसके बाद दोनों डॉक्टर योगेंद्र व राहुल वहां से चले गए। अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर की सुविधा है। वह सायं 6 बजे भाई को देखने गया, तो वह स्वस्थ नहीं था। उसने वहां उपस्थित स्टाफ को इस बारे में बताया लेकिन वह उसको दो घंटे तक गुमराह करते रहे। कोई डॉक्टर वहां नहीं आया और आठ बजे रात को अस्पताल स्टाफ ने उसको भाई की मौत की जानकारी दी।

नरेश कुमार का आरोप है कि ऑस्कर अस्पताल के डायरेक्टर विपिन सांगवान, डा. राहुल व डा. योगेन्द्र सिंह ने उसके भाई के इलाज में लापरवाही बरती है। उनकी बदइंतजामी की वजह से उसके भाई प्रवीण की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story