पलवल में शराब ठेका संचालक ने 12 साल के बच्चे को 200 रुपये में बेची बीयर, वीडियो वायरल

WhatsApp Channel Join Now

पुलिस ने मामला दर्ज किया

पलवल, 16 मई (हि.स.)। जिले में एक शराब ठेके के संचालक के खिलाफ नाबालिग को शराब बेचने का सनसनीखेज मामला शुक्रवार को सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आबकारी विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो में एक लड़का बीयर की बोतल खरीदकर ले जाता दिखाई दे रहा है। पूछताछ में लड़के ने अपनी उम्र 12 वर्ष बताई और कहा कि उसने बीयर की बोतल 200 रुपये में खरीदी।

जांच में पाया गया कि यह ठेका नेशनल हाईवे-19 पर जोन नंबर-41 में स्थित है। ठेके के सेल्समैन ने आबकारी अधिनियम की धारा 61-4-20 की एसईसी-3 की धारा 15ए (ए)वीआईआई का उल्लंघन किया है।

वीडियो सुरक्षित, जांच शुरू

शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने बताया कि आबकारी विभाग की शिकायत पर अज्ञात ठेका संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो को पेन ड्राइव में सुरक्षित कर लिया गया है। जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। आबकारी विभाग ने चेतावनी दी है कि नाबालिगों को शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story