सोनीपत पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आ रही गाड़ी से पकड़े 11 लाख
सोनीपत, 4 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता पुलिस ने कहा कि सोनीपत
में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है। जिले भर में पुलिस
ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की है। पुलिस के जवानों के साथ अर्ध सैनिक बल के जवान
भी यहां तैनात हैं। इस बीच रात को वाहनों की जांच के दौरान एक गाड़ी से 10 लाख 96 हजार
रुपए गुरुवार की रात बरामद किए गए। चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए इंटर स्टेट
नाके भी पुलिस ने लगाए हैं।
यूपी-हरियाणा को जोड़ने वाले कुंडली क्षेत्र में लगाए गए इंटर
स्टेट नाके पर यूपी की तरफ से आई एक कार की तलाशी ली गई तो उसमे 10 लाख 96 हज़ार रुपए
की नकदी बरामद हुई। जब कार के ड्राइवर से पूछताछ की गई तो कोई संतोष जनक जवाब नहीं
मिला। इसके बाद ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट
के नेतृत्व में बरामद हुई नकदी को सोनीपत ट्रेजरी में भेज दिया गया है। इनकम टैक्स
अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।
सोनीपत जिले की 6 विधानसभा सीटों पर कल 5 अक्टूबर को मतदान
होना है। ऐसे में पुलिस ने विभिन्न सड़कों पर लगाए गए नाकों पर चौकसी बढ़ा दी है। सोनीपत
में 13 पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनी तैनात कर दी गई हैं। पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता
ने बताया कि चुनाव के मध्य नजर हर तरह की व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया गया है। उन्होंने
बताया कि इंटरस्टेट नाके भी लगा दिए गए हैं। पुलिस अलर्ट मोड पर रखी गई है। खासतौर
से वाहनों की चेकिंग की जा रही है, ताकि अवैध शराब हथियार और अन्य गैर कानूनी गतिविधियों
पर रोक लगाई जा सके। पुलिस द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नोडल अधिकारी भी नियुक्त
कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।