झज्जर : कार के आगे नील गाय आने से हुए हादसे में युवक की मौत, दोस्त घायल

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : कार के आगे नील गाय आने से हुए हादसे में युवक की मौत, दोस्त घायल


झज्जर, 19 जनवरी (हि.स.)। जिला के गांव ढाकला में सड़क पर कार के आगे नील गाय आ जाने के कारण हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई । उसका साथी घायल हो गया। कार के आगे अचानक नीलगाय आने से कार सड़क के साथ दलदल में पलट गई। झज्जर सदर थाना पुलिस सोमवार को हुए इस हादसे में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

मृतक युवक की पहचान गांव साल्हावास के विकास के रूप में हुई है। उसका दोस्त योगेश घटना में घायल हो गया। विकास विवाहित था और लगभग सात महीने पहले ही बेटी का पिता बना था। विकास किसी काम के लिए अपने दोस्त की कार से दोस्त के साथ ही रविवार को अपनी बहन के घर महेंद्रगढ़ जिले के गांव कपूरी गया था। वापसी में वे शाम को गांव सरोला पहुंच गए और भोजन करने के बाद कार में सवार होकर घर से निकल पड़े।

घायल योगेश ने बताया कि वापसी में देर रात वह अपने दोस्तों को घर छोड़ने के लिए जा रहा था। वहीं कासनी रोड पर ढाकला गांव के पास कार के आगे अचानक नीलगाय आ गई। जिससे कार साइड में गिर गई। जिस जगह कार गिरी थी वहां अधिक दलदल होने के कारण बचाव में लगे लोग विकास को निकाल नहीं सके और गाड़ी के अंदर घायल अवस्था में फंसे हुए विकास की मौत हो गई। हादसे पर राहगीरों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचित किया। इससे पहले गाड़ी में फंसे विकास को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सोमवार को नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story