फतेहाबाद: बारात में आए युवकों की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत
फतेहाबाद, 14 मार्च (हि.स.)। जिले के गांव डूल्ट में एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए तुरंत भूना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव डूल्ट के पास एक ढाणी में गत रात्रि विवाह समारोह था। बारात में भिवानी के गांव मीरान से दो भाई 32 वर्षीय राजेश और 28 वर्षीय विकास व उनका रिश्तेदार ढाणी दयाचंद खेड़ा निवासी 38 वर्षीय सुनील भी आये हुए थे। बताया जा रहा है कि आधी रात को कार में सवार होकर वापसी के लिए निकले थे। अभी वो ढाणी से कुछ ही दूर चले थे कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बताया गया है कि हादसे में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास व सुनील को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।