कैथल : कार की टक्कर से बाइकसवार पति की मौत, पत्नी गंभीर

कैथल : कार की टक्कर से बाइकसवार पति की मौत, पत्नी गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
कैथल : कार की टक्कर से बाइकसवार पति की मौत, पत्नी गंभीर


कैथल, 5 मई (हि.स.)। नगर के चीका रोड पर कार चालक ने गलत साइड से ट्रक को ओवरटेक करते हुए दो बाइक को टक्कर मार दी। रविवार की सुबह हुई इस दुर्घटना में बिजली बोर्ड कांगथली के एसएसए की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हो गईं। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

टाटा मोटर कम्पनी कैथल में सर्विस एडवाइजर व सीवन निवासी नवीन शर्मा ने बताया कि उसका भाई बिजली बोर्ड कांगथली में एसएसए पद पर कार्यरत है। रविवार को उसका भाई एसएसए दिनेश बाइक से अपनी पत्नी सोनिया के साथ शॉपिंग करने के लिए चीका जा रहे थे और वह खुद भी एक अन्य बाइक से जा रहा था। जब वह गांव पीडल से चीका के बीच पहुंचे तो चीका की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की वैगनार कार के चालक ने लापरवाही से गलत तरीके से एक ट्रक को ओवरटेक कर उसके भाई विनोद की बाइक को टक्कर मार दी। संतुलन बिगड़ने पर कार चालक ने दो अन्य बाइक को भी टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घायल दिनेश और सोनिया घायल हो गईं।

नवीन ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस का इंतजाम कर दिनेश व सोनिया को गुहला के सरकारी अस्पताल में ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसके भाई दिनेश को मृत घोषित कर दिया और घायल सोनिया को पटियाला रेफर कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदुस्थान समाचार/ नरेश

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story