हिसार में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, छात्र की मौत, तीन घायल

WhatsApp Channel Join Now
हिसार में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, छात्र की मौत, तीन घायल


हिसार, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बरवाला-जींद रोड पर हुए एक सड़क हादसे में

10वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो

गए। घायलों को बरवाला और हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना

मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिले के

नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरवाला क्षेत्र के बधावड़ निवासी नमन, अमन, अनिकेत

और बरवाला के वार्ड 12 निवासी उपकार बुधवार को आई 20 कार में बरवाला से गांव बधावड़

जा रहे थे। सभी छात्रों की उम्र लगभग 15-16 वर्ष बताई जा रही है। निजी स्कूल के पास

पहुंचते ही अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। कार बेकाबू होकर सड़क किनारे एक पेड़ से

टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र अमन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद

राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को

अस्पताल पहुंचाया। अनिकेत को बरवाला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि नमन और

उपकार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हिसार के निजी अस्पताल में रेफर किया गया

है। मृतक छात्र अमन का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल हिसार भेजा गया है। बताया

जा रहा है कि हादसे के समय नमन कार चला रहा था। चारों छात्र बरवाला के निजी स्कूल में

पढ़ते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story