फतेहाबाद: घूमने निकले दो युवकों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

फतेहाबाद: घूमने निकले दो युवकों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: घूमने निकले दो युवकों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत


फतेहाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव जमालपुर शेखां में रविवार रात को घूमने निकले दो युवकों को एक तेजगति कार ने पीछे से टक्कर दे मारी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। सोमवार को इस मामले में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव जमालपुर शेखां निवासी गुरदेव सिंह ने कहा है कि वह एचडीएफसी बैंक में काम करता है। 21 अप्रैल की शाम को वह अपने चाचा के लडक़े 22 वर्षीय अमन सिंह पुत्र जसवंत सिंह व अमन पुत्र हंसराज नामक दूसरे युवक के साथ घूमने के लिए गया था। जब वह घूमकर रतिया की तरफ से वापस अपने गांव आ रहे थे। रात करीब 9 बजे जैसे ही वे गांव के पास पहुंचे तो इसी दौरान रतिया की तरफ से आ रही एक कार का चालक कार को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए आया और अमन सिंह व अमन दोनों को पीछे से टक्कर दे मारी। हादसे में दोनों लडक़ सडक़ पर गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक ने कार नहीं रोकी और मौके से फरार हो गया।

गुरदेव ने कहा कि बाद में उसने एम्बुलैंस बुलाकर दोनों घायलों को टोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसके चचेरे भाई अमन सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि अमन पुत्र हंसराज की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक अमन सिंह तीन बहनों का इकलौता भाई था और सबसे छोटा था। वह गांव में परचून की दुकान करता था। उसकी मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story