सोनीपत: दो लाख रुपये की अवैध शराब से भरी कार पकड़ी

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दो लाख रुपये की अवैध शराब से भरी कार पकड़ी


सोनीपत, 26 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में पुलिस ने एक मारुति कार से

70 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब दाे लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने

कार के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिले

के गांव खंदरावली निवासी शादिक के रूप में हुई है। यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त

सूचना के आधार पर की गई। पुलिस चौकी सैदपुर के एएसआई अशोक ने बताया कि सूचना मिली थी

कि एक मारुति कार में काले शीशों के पीछे अवैध शराब भरकर सोहटी से सैदपुर की ओर लाई

जा रही है। पुलिस ने रामपुर कुंडल के पास नाकाबंदी की, जहां कुछ समय बाद संदिग्ध कार

आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने कार को तेज रफ्तार

से भगाने का प्रयास किया।

पुलिस ने एक निजी गाड़ी में कार का पीछा किया और सैदपुर चौक

पर ट्रैफिक जाम के कारण ड्राइवर को आगे जाने का मौका नहीं मिला। इसके बाद ड्राइवर ने

कार को एक गली में घुसाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। कार की तलाशी

लेने पर 70 पेटी अवैध शराब बरामद की गई, जिसमें कुल 3500 पव्वे थे। पकड़े गए ड्राइवर से शराब के कागजात मांगे गए, लेकिन वह उन्हें

पेश नहीं कर सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सेल टैक्स विभाग को

भी सूचना दे दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story