सोनीपत : खंभे से टकराकर माइनर में गिरी कार, तीन की मौत
सोनीपत, 3 मार्च (हि.स.)। गांव नाहरा के पास एक खंभे से टकराने के बाद अनियंत्रित कैब माइनर में गिर गई। शनिवार रात हुए इस हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बारोटा चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिए।
गांव मल्हा माजरा निवासी संदीप कुमार अपनी कार को कैब के रूप में चलाता था। वह शनिवार की रात को अपने दो परिचित रोहतक के गांव खेड़ी सांपला निवासी कर्मबीर व गांधरा निवासी बलराज के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर किसी कार्यक्रम से आया था। वापसी के दौरान देर रात शनिवार को लगभग साढ़े 11 बजे कार से तीनों मल्हा माहरा से वाया नाहरा होते बहादुरगढ़ की ओर जा रहा था। जब उनकी कार गांव नाहरा के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर से अलग हुए माइनर के पास पहुंची तभी उनकी कार एक खंभे से टकराकर अनियंत्रित हो गई और माइनर में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीनों की मौत हो गई। बारोटा चौकी पुलिस ने बलराज व कर्मबीर के परिजनों को मामले की सूचना दी है। पुलिस जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र//सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।