रोडवेज बस की टक्कर से कार चालक की मौत, मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

रोहतक, 10 जनवरी (हि.स.)। आईएमटी थाना के अंतर्गत गांव पाकस्मा मोड़ के पास हुए बस की टक्कर से कार चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस के अनुसार जींद जिले के गांव लिजवाना निवासी हिमांशु शनिवार को कार लेकर खरखौदा से वापस आ रहा था तभी सोनीपत रोड पर गांव पाकस्मा मोड के पास रोहतक से खरखौदा की तरफ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के साथ कार की टक्कर हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए और घायल हिमांशु को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हिमांशु फाइनेंस का काम करता था और वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस ने इस संबंध में परिजनों की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story