सोनीपत: तेज रफ्तार कार की टक्कर से फैक्टरी कर्मचारी की मौत
सोनीपत, 20 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत
जिले के कुंडली क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार फैक्ट्री कर्मचारी
की शुक्रवार को मौत हो गई। मृतक फैक्ट्री से काम समाप्त कर स्कूटी पर घर लौट रहा था।
हादसे के बाद उसे गंभीर हालत में सोनीपत के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज
के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस
ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों
को सौंपा जाएगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया
है और जांच शुरू कर दी है। नरेला
दिल्ली निवासी पंकज शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कुंडली स्थित एचएसआईआईडीसी
फेस-4 की एक फैक्ट्री में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी फैक्ट्री में शिवम कुमार
वेल्डर के रूप में कार्य करता था और कई वर्षों से वहीं नौकरी कर रहा था। शिवम मूल रूप
से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सिकंदरा क्षेत्र का रहने वाला था। वर्तमान में
वह कुंडली प्याऊ मनिहारी क्षेत्र में किराए के मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ
रह रहा था।
शिकायत
के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब सवा सात बजे शिवम कुमार फैक्ट्री से स्कूटी लेकर निकला
था। कुछ दूरी आगे बढ़ते ही पीछे से आ रही सफेद रंग की कार ने उसकी स्कूटी को जोरदार
टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस
ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल का निरीक्षण किया जा चुका है
और वाहन को कब्जे में लेने सहित अन्य आवश्यक जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि
आरोपी चालक की तलाश जारी है और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

