हिसार : नहर के पुल से टकराई कार, दो घायल
एयर बैग खुलने से बच गई दोनों की जान
हिसार, 27 मई (हि.स.)। जिले के गांव घिराय के पास एक कार बालसमंद नहर के पुल की दीवार से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों को चोटें आईं हैं व कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक रविवार रात को कार में सुलखनी होते हुए घिराय से बरवाला जा रहे थे। उनकी आई-10 कार बालसमंद सब ब्रांच नहर के पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे जो बरवाला के रहने वाले हैं। सामने लाइट पड़ने से उनकी कार का बैलेंस बिगड़ा और कार नहर के पुल की दीवार में जा टकराई। दीवार टूट कर नहर में गिर गई लेकिन गनीमत रही कि कार नहर में गिरने से बच गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कार में एयरबैग खुल जाने से इसमें सवार लोगों की जान बच गई।
ग्रामीणों ने बताया कि नहर का पुल छोटा होने की वजह से यहां बार-बार हादसे हो रहे हैं। कई बार गाड़ियां नहर के पुल से टकरा चुकी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सुलखनी की तरफ से जब भी कोई वाहन आता है तो पुल की दीवार ऐसे लगती है, जैसे कि यह सड़क ही है। कार सीधे दीवार से टकरा जाती है। प्रशासन इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन एवं संबंधित विभाग से यह पुल चौड़ा करवाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।