फतेहाबाद: नेशनल हाइवे पर कार ने बाइक में मारी टक्कर, महिला सहित दो की मौत
फतेहाबाद, 24 मई (हि.स.)। नेशनल हाइवे पर गांव खाराखेड़ी के समीप गुरुवार देर रात एक तेज गति कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। इस हादसे में बाईक सवार महिला व युवक दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अग्रोहा निवासी महेन्द्र सिंह ने कहा है कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसके चाचा ने फतेहाबाद के गांव चिन्दड़ में खेती योग्य जमीन खरीदी हुई है और वहां खेती करते हैं। गत दिवस वह अपने चचेरे भाई विनोद व चाची रोशनी के साथ दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर खेत में पानी लगाने के लिए गए थे। रात को करीब साढ़े 12 बजे वह मोटरसाइकिलों पर गांव चिन्दड़ से वापस अग्रोहा आ रहे थे, जैसे ही वे खासा रोड से खाराखेड़ी कच्चे रास्ते पर पहुंचे तो विनोद अपने बाइक को नेशनल हाइवे पर चढ़ाने लगा, तो उसी समय हिसार की तरफ से आ रही एक कार के चालक ने कार को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए उसके मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी।
इस हादसे में बाइक सवार विनोद व उसकी चाची रोशनी दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। महेन्द्र ने बताया कि बाद में उसने दोनों घायलों को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार के अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।