कैथल में पशु क्रूरता के आरोप में चार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

कैथल, 17 अप्रैल (हि.स.)। कैंटर में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर क्रूरता पूर्वक लदान करके ले जा रहे चार आरोपियाें काे पूंडरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना पूंडरी पुलिस के एसआई महिपाल की टीम गश्त के दौरान करनाल रोड़ पूंडरी पर मौजूद थी। पुलिस को जानकारी मिली की कैथल की तरफ से लापरवाही से चलाते हुए एक कैंटर आ रहा है, जिसमें ठूंस-ठूंस कर पशु भरे हुए है। पुलिस टीम द्वारा गांव मोहना के पास नाकाबंदी करके कुछ समय बाद आए कैंटर को इशारा करके रुकवाया गया। कैंटर चालक की पहचान परासोली जिला मुजफ्फरनगर यूपी निवासी समीर खान तथा साथ में बैठे व्यक्तियों की पहचान गांव हुसैनपुर कला जिला मुजफ्फरनगर यूपी निवासी माजिद, ताहिर व राशिद के रूप में हुई। जांच के दौरान कैंटर में भैंस, कटड़ा-कटड़ी सहित 25 पशु क्रूरता पूर्वक लदान करने पाए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना पूंडरी में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

Share this story