केंटर ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, महिला की मौत युवक घायल

WhatsApp Channel Join Now

रोहतक, 30 नवंबर (हि.स.)।

सांपला थाना के अंतर्गत गांव ईस्माइला के पास एक केंटर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस के अनुसार गांव दुल्हेडा निवासी संजय ने बताया कि वह अपनी चचेरी बहन रामभतेरी के साथ रोहतक से गांव दुल्हेडा जा रहे थे और जैसे ही गांव ईस्माइला के समीप पहुंचे तभी केंटर चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उसकी चचेरी बहन रामभतेरी की गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई और वह भी घायल हो गया। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और केंटर चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में संजय की शिकायत पर अज्ञात केंटर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story