सोनीपत: कैंटर व बाइक की टक्कर में एक की मौत,तीन घायल

WhatsApp Channel Join Now

सोनीपत, 10 जून (हि.स.)। खरखौदा

में दिल्ली मार्ग पर सैदपुर के पास कैंटर ने दो बाइक को पीछे से टक्कर मार थी। हादसे

में बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी को खरखौदा

अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। जांच के बाद मंगलवार

केारायपुर निवासी सचिन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य तीन युवकों का उपचार चल

रहा हैं।

रामपुर-कुंडल

निवासी मुकुल ने बताया कि वह विकास के साथ खरखौदा से अपने गांव लौट रहा था। उनके साथ

कुंडल निवासी आशीष और रायपुर निवासी सचिन भी अलग मोटरसाइकिल पर चल रहे थे। जब वे आईएमटी

गेट से आगे सैदपुर की ओर बढ़े, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर ने दोनों मोटरसाइकिलों

को टक्कर मार दी। सभी युवक सड़क पर जा गिरे।

हादसे

के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकुल की शिकायत पर चालक के खिलाफ

लापरवाही से वाहन चलाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम

कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story