कैथल: नहर विभाग व पुलिस अधिकारियों ने नहर की पटरी से उखाड़े भांग के पौधे

कैथल: नहर विभाग व पुलिस अधिकारियों ने नहर की पटरी से उखाड़े भांग के पौधे
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: नहर विभाग व पुलिस अधिकारियों ने नहर की पटरी से उखाड़े भांग के पौधे


कैथल: नहर विभाग व पुलिस अधिकारियों ने नहर की पटरी से उखाड़े भांग के पौधे


नारकोटिक्स विभाग के आदेश पर की कार्रवाई

कैथल, 29 मई (हि.स.)। कैथल में नारकोटिक्स विभाग की पहल पर सोमवार से बुधवार तक सिंचाई विभाग व पुलिस अधिकारियों ने अभियान चलाकर सड़क व नहर के किनारे लगे भांग के पौधों को उखाड़ कर नष्ट किया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो पंचकूला की ओर से सभी जिला आयुक्त,उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, निगम आयुक्त, एचएसवीपी संपदा अधिकारी, जिला बागवानी अधिकारी, कृषि उपनिदेशक, वन विभाग, सिंचाई विभाग, एचएसएनसीबी के डीएसपी को पत्र भेजा गया है। जिसमें भांग के पौधे उखाड़ने व नष्ट करने के संबंध में जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं। इसके तहत सभी विभाग अपने अधीन क्षेत्र की जानकारी के साथ उखाड़े जाने बाले पौधों का ब्योरा 31 मई तक शपथ पत्र के साथ देंगे। इसके बाद सिंचाई विभाग के उपमंडल अभियंता विकास गिर, कनिष्ठ अभियंता प्रविन्दर जांगड़ा, पुलिस स्टेशन तितरम से एसएचओ सुनीता ढाका, सब इंस्पेक्टर विरेंदर की अगुवाई में ड्योढ़ खेड़ी, नरड़, शेरगढ़, करनाल रोड, कठवाड, व विभिन्न जगहों जैसे नहर, ड्रेन, विभिन्न एरिया से भांग के पौधे उखाड़े गए व इन्हें नष्ट किया गया।

नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सभी सरकारी विभाग मिलकर काम करेंगे। इसके तहत प्रदेश भर में रेलवे लाइन, नहर, ड्रेन, खाली जमीन व प्लॉट में खड़े भांग के पौधों को उखाड़ा जाएगा। इसी कड़ी में सोमवार व मंगलवार को शहर व ग्रामीण आसपास से भांग के पौधे उखाड़े गए। कनिष्ठ अभियंता प्रविन्दर जांगड़ा व तितरम थाना प्रभारी सुनीता ढाका ने कहा कि भांग के पौधों को नष्ट किया जा रहा है, नशे के ऊपर नकेल कसना बहुत अच्छी पहल है। देश को नशे से बचाना है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story