फतेहाबाद: मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी जेजेपी: दिग्विजय चौटाला
कहा : जेजेपी में पतझड़ का समय, पुराने जा रहे हैं, नए आ रहे हैं
फतेहाबाद, 12 अप्रैल (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने लोकसभा चुनावों को लेकर फतेहाबाद में प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। दिग्विजय चौटाला ने शुक्रवार को जिले के भट्टू क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा कर ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। लोकसभा चुनावों में जेजेपी को समर्थन में मतदान करने की अपील की।
उन्होंने शुक्रवार को गांव पीलीमंदौरी, ठुईयां, ढाबी खुर्द और किरढ़ान में प्रचार किया। इस अवसर पर उनके साथ जेजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुलजीत कुलडिय़ा, जिला प्रधान रविन्द्र बैनीवाल, वरिष्ठ नेता पंकज झाझड़ा, जतिन खिलेरी सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि नवरात्रों की शुरूआत में जेजेपी द्वारा सिरसा सहित प्रदेश की सभी सीटों अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। जेजेपी हरियाणा में पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी। हम संसद में 500 लोगों में हरियाणा की आवाज को पहुंचाने का काम करेंगे। जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सहित कई नेताओं के पार्टी छोडऩे के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हर बार पतझड़ का मौसम आता है, जिसमें पुराने पत्ते गिरकर नए पत्ते आ जाते हैं। जेजेपी में अभी पतझड़ चल रहा है। पुराने लोग जा रहे हैं तो वहीं नए लोग पार्टी में शामिल भी हो रहे हैं। जेजेपी की जड़ मजबूत है।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में ही परमानेंट की पहचान होती है। निशान सिंह नेक इंसान हैं। ताउम्र उनकी इज्जत करूंगा। पार्टी में उनका पूरा सम्मान था। वह जहां भी जाएं हमारी शुभकामनाएं। अजय चौटाला द्वारा परिवार के एक होने के बयान पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अजय चौटाला ने कहा था कि जिन्होंने हमें निकाला, वो अगर बुलाएंगे तो बच्चों सहित चला जाऊंगा। पहले भी फैसला उनका था, अब भी वही फैसला करेंगे। यह अधिकार केवल चौ. ओमप्रकाश चौटाला के पास है।
अभय सिंह चौटाला को इससे परेशान नहीं होना चाहिए। फतेहाबाद के ग्रामीण दौरे के दौरान कुछ लोगों द्वारा विरोध करने के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय सिंह चौटाला के कहने पर यह सब किया जा रहा है। आज जिस गांव में कुछ लोगों ने उनका विरोध किया, उस गांव के लोगों ने उनका साथ नहीं दिया। अगर गांव वाले साथ देते तो उन पर बड़ा हमला भी कर सकते थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।