सोनीपत: ऑनलाईन नामांकन के लिए कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन

सोनीपत: ऑनलाईन नामांकन के लिए कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: ऑनलाईन नामांकन के लिए कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन


सोनीपत, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उम्मीदवारों के लिए सरलतम तरीके से घर बैठे ही चुनाव से संबंधित नवीनतम जानकारियां ले सकते हैं। कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन के माध्यम से ऑन लाइन नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। यह जानकारी मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने दी।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार इस एप का प्रयोग कर अपने आवेदन को इस एप पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। ऑनलाइन भुगतान जमानत राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है। एक बार आवेदन दर्ज होने के बाद उम्मीदवार कैंडिडेट सुविधा एप का प्रयोग कर अपने आवेदन की आगामी कार्यवाही पर नजर रख सकते हैं। रिटर्निंग अधिकारियों के लिए आयोग ने एनकोर के नाम से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसमें उम्मीदवारों का आवश्यक डाटा फीड रहता है। उम्मीदवारों की संपत्ति के विवरण को देखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने शपथ पत्र पोर्टल बनाया है। इस एप पर किसी उम्मीदवार की चल-अचल संपत्ति, हलफनामे को ऑनलाइन देखा जा सकता है। सी-विजिल मोबाइल एप के द्वारा कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता की कहीं अवहेलना हो रही है तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर अपनी शिकायत भेज सकता हैं, जिसका निवारण निर्वाचन कार्यालय की ओर से 100 मिनट के अंदर किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र//संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story