फतेहाबाद में 132 कैंसर पीडि़तों ने किया पेंशन के लिए आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में 132 कैंसर पीडि़तों ने किया पेंशन के लिए आवेदन


फतेहाबाद, 6 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार की ओर से कैंसर की तीसरी व चौथी स्टेज के मरीजों को प्रतिमाह 2750 रूपये पेंशन दी जाएगी। फतेहाबाद जिले के अब तक 132 पीडि़तों ने पेंशन के लिए आवेदन किया है। हालांकि सीएम ने एक जनवरी 2024 से पेंशन 3000 रूपये करने की घोषणा की है।

स्वास्थ्य विभाग आवेदनों की जांच कर जानकारी पोर्टल पर अपडेट करेगा। इसके बाद सरकार की ओर से कैंसर पीडितों को पैंशन शुरू कर दी जाएगी। सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल में उपचार ले रहे कैंसर पीडि़त पैंशन के लिए आवेदन कर सकते है।

फतेहाबाद के डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष ने सोमवार को बताया कि पेंशन लेने के लिए कैंसर पीडि़तों को बीमारी से संबंधित दस्तावेज जमा करवाने होंगे। सरकारी अस्पताल में अगर मरीज का उपचार चल रहा है तो उसका आवेदन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कर दिया जाएगा। इसके अलवा कैंसर पीडि़त अगर निजी अस्पताल में भी उपचार ले रहा है तो उनको अपने स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज व अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद मरीज का डाटा पोर्टल पर अपलोड होगा और मुख्यालय उसे वेरिफिकेशन के उपरांत समाज कल्याण विभाग को पेंशन के लिए भेजेगा।

इसके बाद विभाग द्वारा पेंशन जारी की जाएगी। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि कैंसर तीसरी व चौथी स्टेज के मरीजों के लिए पेंशन की यह सुविधा शुरू की है। उन्होंने बताया कि अभी पेंशन के तौर पर मरीजों को 2750 रुपये दिए जाएंगे। तीसरी और चौथी स्टेज के मरीजों के अलवा ब्रेन टयूमर और ब्लड कैंसर पीडितों को भी पेंशन मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story