गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में होगी कैंसर जांच, कम रेट पर मिलेेंगी जेनरिक दवाएं

गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में होगी कैंसर जांच, कम रेट पर मिलेेंगी जेनरिक दवाएं
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में होगी कैंसर जांच, कम रेट पर मिलेेंगी जेनरिक दवाएं


-नागरिक अस्पताल में हिस्टोपैथोलॉजी लैब व पीएम जन औषधि केंद्र शुरू

-कैंसर जांच के लिए अब मरीजों को नहीं जाना होगा गुरुग्राम जिला से बाहर

गुरुग्राम, 5 फरवरी (हि.स.)। सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में कैंसर जांच के लिए हिस्टोपैथोलॉजी लैब व आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए कम दाम पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होंगी। इसके लिए सोमवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शुभारंभ हुआ। अब मरीजों को कैंसर जांच के लिए मरीजों को गुरुग्राम जिला से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव भी उपस्थित रहे।

डीसी निशांत कुमार यादव ने हिस्टोपैथोलॉजी लैब का शुभारंभ करने उपरांत कहा कि गुरुग्राम जिले में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने व गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को सुगम व सरल तरीके से उपलब्ध कराने के लिए धरातल पर निरन्तर गंभीर व आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। नागरिक अस्तपाल में कैंसर की जांच के लिए हिस्टोपैथोलॉजी लैब की स्थापना उन्हीं प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कैंसर जांच के लिए निजी अस्पताल में होने वाला जेब खर्च काफी हद तक कम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि लैब में उपलब्ध सुविधाओं के तहत अब किसी भी नागरिक की कैंसर की जांच व उसकी स्टेज पता करने में आसानी होगी।

सिविल सर्जन डॉ. विरेन्द्र यादव ने डीसी निशांत कुमार यादव को बताया कि इस केंद्र के माध्यम से आम नागरिकों को जेनेरिक दवाइयां 50 से 90 प्रतिशत कम मूल्य पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों जितनी ही प्रभावी होंगी। उन्होंने बताया कि खांसी आदि के लिए जो कफ सिरप बाजार में 90 रुपये के करीब मिलता है। उसी साल्ट का सिरप जन औषधि सिरप नाम से यहां करीब 18 रुपये में उपलब्ध करवाया जाएगा। विटामिन-डी का जो पाउच बाजार में 25 रुपये के करीब है। वो यहां केवल 9 रुपये में दिया जाएगा।

डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में अभी कुल 94 साल्ट की दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। आगामी समय में मरीजों की आवश्यकता और मांग के अनुसार दवाओं की संख्या में वृद्धि की जाएगी। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डॉ. अनुज गर्ग, पीएमओ डॉ. जयमाला, डीएमएस डॉ मनीष राठी, डॉ. नीरज यादव, डॉ. हिमानी यादव, ईएनटी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. असदुद्दीन व पैथोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. बीके राजोरा सहित स्वास्थ्य विभाग का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story