जागरूकता अभियान चलाकर भाजपा साधेगी मतदाताओं से संपर्क : डॉ. आशा खेदड़

जागरूकता अभियान चलाकर भाजपा साधेगी मतदाताओं से संपर्क : डॉ. आशा खेदड़
WhatsApp Channel Join Now
जागरूकता अभियान चलाकर भाजपा साधेगी मतदाताओं से संपर्क : डॉ. आशा खेदड़


जिले में 11 व 12 मई को हर बूथ पर चलाया जाएगा अभियान

उम्मीदवार रणजीत सिंह व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने दिया प्रचार अभियान का ब्यौरा

हिसार, 8 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की ओर सेे 11 व 12 मई को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत हर पदाधिकारी बूथ स्तर पर वहां के मतदाताओं से मिलेंगे और केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेंगे। यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने बुधवार को सुशीला भवन स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही।

उन्होंने कहा कि दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता एक अभियान के रूप में मतदाताओं से मिलेंगे। छोटे व बड़े सभी नेता व पदाधिकारी भी इस अभियान में शामिल होंगे। वे खुद अपने गांव खेदड़ के बूथ नंबर 124, 125, 126 व 127 पर मौजूद रहेंगी और इन बूथों के मतदाताओं से संपर्क करेंगी। अभियान के दौरान बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक व बीएलओ-2 भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि दो दिन के इस अभियान के दौरान मतदाताओं को पार्टी की रीति व नीति से अवगत करवाया जाएगा। जिले के सभी बूथों पर एक साथ यह अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से 11 व 12 मई को राष्ट्रीय स्तर पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इससे कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार होगा और हर मतदाता तक हमारी पहुंच बनेगी।

मौके पर मौजूद लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा कि पार्टी की ओर से चलाए जाने वाले इस अभियान से जनता में जागरूकता पैदा होगी। राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाला यह अभियान साबित करता है कि हम चुनाव के प्रति कितने गंभीर हैं। अभियान के दौरान हर मतदाता से संपर्क होगा और हमारा प्रयास होगा कि चुनाव के दिन हम 90 प्रतिशत से अधिक मतदान करवाएं। इस अवसर पर मौजूद पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कहा कि उन्होंने रणजीत सिंह के साथ आज शहर में जनसंपर्क अभियान चलाया है। अभियान के दौरान उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। हिसार उनका घर व परिवार है और यहां से भाजपा उम्मीदवार भारी मतों से जीतकर जाएंगे।

भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर लोकसभा संयोजक रवि सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया, महामंत्री अशोक सैनी, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, जिलासचिव डा. वैभव बिदानी, मुनीष गोेयल व अमर पातड़ सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story