हिसार : पूर्व विधायक सहेन्द्र चौहान ने चलाया कैप्टन अभिमन्यु के पक्ष में प्रचार अभियान

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पूर्व विधायक सहेन्द्र चौहान ने चलाया कैप्टन अभिमन्यु के पक्ष में प्रचार अभियान


भाजपा बनाएगी तीसरी बार सरकार : सहेंद्र सिंह चौहान

हिसार, 13 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के छपरौली के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सहेन्द्र सिंह चौहान ने नारनौंद विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु के पक्ष में प्रचार अभियान चलाया। उन्होंने हलके के अनेक गांवों में जाकर वोटों की अपील की और दावा किया कि कैप्टन अभिमन्यु भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।

पूर्व विधायक सहेन्द्र सिंह चौहान ने शुक्रवार को नारनौंद हलके के खानपुर, सिंधड़, उगालन, मोहला और खेड़ा रांगड़ान में जाकर जनता को कैप्टन अभिमन्यु के पक्ष में वोट देने की अपील की। पूर्व विधायक सहेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लहर चल रही है और भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी।

इस दौरान गांव खानपुर के सरपंच रामपाल कादियान ने पूर्व विधायक चौहान का फूल मालाओं से, सिंधड़ गांव के सरपंच सुंदर सिंह दुग्गल ने शॉल ओढ़ाकर, मोहल्ला गांव के सरपंच धर्मवीर, खेड़ा रांगड़ान के सरपंच सुशील कुमार गांव व उगालन के सरपंच प्रतिनिधि रोहतास कुमार व पार्षद विजेंद्र खरब ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

प्रधान धर्मवीर पानू ने बताया कि नारनौंद में कैप्टन अभिमन्यु भारी मतों से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता व पदाधिकारी चुनाव प्रचार में जुट गया है।इस अवसर पर बलकार सिंह, अजमेर बेडवाल, रामपाल पहलवान, दीपक कोहाड़, सुखपाल कादियान, राहुल पंवार, तंबू चौकीदार, राजसिंह कोहाड़, विजेंद्र जिला पार्षद उगालन, सतबीर खरब, राजेश खरब, कृष्ण खरब, सुरेश शर्मा, कर्मवीर सिंधु सत्यवान सिंधु, कपिल सिंधु सहित संबंधित गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story