फतेहाबाद: कर्तव्यपथ पर परेड में चयन को लेकर शिविर शुरू

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: कर्तव्यपथ पर परेड में चयन को लेकर शिविर शुरू


फतेहाबाद: कर्तव्यपथ पर परेड में चयन को लेकर शिविर शुरू


फतेहाबाद: कर्तव्यपथ पर परेड में चयन को लेकर शिविर शुरू


भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित शिविर में 8 राज्यों से भाग ले रही हैं 200 एनएसएस स्वयंसेविकाएं

फतेहाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। गणतंत्र दिवस पर कर्तव्यपथ पर होने वाली परेड में भाग लेने वाली एनएसएस स्वयंसेविकाओं के चयन को लेकर भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय दिल्ली द्वारा हरियाणा के मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज, फतेहाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्तर क्षेत्रीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2023 का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में फतेहाबाद के विधायक एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव दूड़ाराम मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. राजेश बंसल, रजिस्ट्रार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय नई दिल्ली के रीजनल डायरेक्टर श्रवण राम ने शिरकत की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि का स्वागत कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरन दास ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इस अवसर पर एमएम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान राजीव बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा व सचिव विनोद मेहता एडवोकेट की अध्यक्षता में सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर हरियाणा राज्य से कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिता गोदारा व डॉ. शालू सचदेवा, हिमाचल प्रदेश से लक्षिता ठाकुर, जम्मू से डॉ. गुरप्रीत कौर, चंडीगढ़ से डॉ. प्राची, दिल्ली से नाहिद रईस, राजस्थान से डॉ. उमा शर्मा, व डॉ. नेहा गोयल भी मौजूद रही।

राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय, नई दिल्ली के रीजनल डायरेक्टर श्रवण राम ने बताया कि 2023-24 का यह शिविर महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। इसमें हरियाणा के अलावा दिल्ली, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, पंजाब, चण्डीगढ़ और हिमाचल प्रदेश से 200 महिला स्वयं सेविकाएं भाग ले रही हैं। शिविर के दौरान जिन एनएसएस स्वयंसेविकाओं का चयन होगा, वो कर्तव्यपथ, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में भाग लेंगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेविकाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। हरियाणा से हरियाणवी लोक नृत्य, पंजाब से गिद्दा, जम्मू, कश्मीर से आई स्वयंसेविकाओं ने लोक नृत्य एवं हिमाचल की लोक नृत्य ने भी तालियों की गडग़ड़ाहटों के साथ खूब स्नेह बटोरा। प्राचार्य गुरचरन दास ने मुख्य अतिथि चौधरी दूड़ा राम को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विकेश सेठी व डॉ. प्रतिभा मखीजा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story