नेपाल से फतेहाबाद आकर वोट डाला
फतेहाबाद, 25 मई (हि.स.)। नेपाल के काठमांडू में रहने वाले विकास गोयल वोट डालने हेतु विशेष तौर पर फतेहाबाद पहुंचे। फतेहाबाद के मार्केट कमेटी स्थित बूथ नंबर 49 पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरबख्श मोंगा, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ऐडवोकेट संदीप टांटिया, सेवा भारती के नरेश बंसल एवं भाजपा नेता एडवोकेट प्रवीण जोड़ा ने उन्हें श्री राम मंदिर का चित्र भेंट कर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया। नेपाल से स्पेशल वोट डालने हेतु आए विकास गोयल ने कहा कि वह अपनी जन्म भूमि के प्रति अपने दायित्व को समझते हैं तथा देश के लोकतंत्र की मजबूती हेतु कभी भी मतदान के समय भारत में अपना वोट डालने से नहीं चुकते हैं। इस अवसर पर भाजपा नेत्री नेहा मित्तल, सुरेंद्र मित्तल, सुरेश काकड़, रोहतास शर्मा, पी पी चोपड़ा, पवन सोनी, विकास शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।