हिसार: चेयरमैन व उपायुक्त ने लिया योग दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा

हिसार: चेयरमैन व उपायुक्त ने लिया योग दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: चेयरमैन व उपायुक्त ने लिया योग दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा


योग दिवस कार्यक्रम में जिले की सभी सामाजिक संस्थाओं से किया अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान

हिसार, 17 जून (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 21 जून को होने वाले राज्य स्तरीय 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने जिला प्रशासन के अधिकारी व सभी सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों से बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सोमवार को हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य को अवगत करवाया कि विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के शारीरिक शिक्षकों, खेल विभाग के योग शिक्षकों, अधिकारी, कर्मचारियों, एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक, विद्यार्थियों, जनसाधारण आदि को योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसी कड़ी में 19 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए पायलट रिहर्सल आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय दिवस का कार्यक्रम गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम के साथ-साथ मौसम खराब होने की स्थिति में द्वितीय विकल्प के रूप में कन्वेंशन हाल, फ्लेमिंगो टूरिस्ट रिजॉर्ट में भी आयोजित किया जाएगा। समारोह स्थल पर बड़ी-बड़ी एलईडी से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में इंटरनेट की निर्बाध आपूर्ति रहे इसके लिए दो लीज लाइन भी लगाई जाएंगी।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि इस आयोजन की सफलता के लिए सभी अधिकारी समाज की विभिन्न संस्थाओं के साथ तालमेल स्थापित कर कार्य करें। आयुष विभाग हिसार द्वारा व जिले की सभी योग संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम स्वयं तथा समाज के लिए योग रखा गया है।

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने बताया कि इस बार सरकार ने किसानों, दिव्यांगों, महिलाओं, सामाजिक संगठनों, व्यायाम शालाओं के योग साधकों, आयुष योग सहायकों की समुचित भागीदारी के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपनी-अपनी विभागीय तैयारी समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस स्वास्थ्य सुधार की दिशा में सार्थक रूप से प्रेरणादायी और अनुकरणीय रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, जिला परिषद सीईओ कुलभूषण बंसल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी ईश आर्य, सभी कॉलेजों के प्राचार्य, भारत स्वाभिमान, भारत विकास परिषद, ब्रह्मकुमारी संस्था, आर्य समाज, क्रीड़ा भारती, आर्ट ऑफ़ लिविंग सहित सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story