कुमारी सैलजा की कांग्रेस संदेश यात्रा 10 को हांसी में : मनोज राठी
हिसार, 7 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता मनोज राठी ने कहा है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस संदेश यात्रा 10 अगस्त को हांसी पहुंचेगी। यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और जनता में यात्रा के प्रति भारी उत्साह है।
मनोज राठी बुधवार को कुमारी सैलजा की यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने ढाणी पीरवाली, मुजाहदपुुर, सुलतानपुर, देपल, रामायण व कंवारी गांवाें का दौरा करके ग्रामीणों को यात्रा में पहुंचने व सांसद कुमारी सैलजा का साथ देकर कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतर सकती है।
उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस संदेश यात्रा 10 अगस्त को दोपहर तीन बजे हांसी की जाट धर्मशाला में पहुंचेगी। यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही कुमारी सैलजा यहां पर जनता को केन्द्र व प्रदेश सरकार की ज्यादतियों व नाकामियों से अवगत करवाएंगी। उन्होंने लाेगाें से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।