झज्जर: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न पर रमेश दलाल ने जताया पीएम का आभार

झज्जर: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न पर रमेश दलाल ने जताया पीएम का आभार
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न पर रमेश दलाल ने जताया पीएम का आभार


-किसानों से किया 24 फरवरी की सर्वजातीय संसद में शामिल होने का आह्वान

झज्जर, 9 फरवरी (हि.स.)। किसान नेता रमेश दलाल ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा पर देशवासियों व किसानों को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल, किसानों के मसीहा सर छोटूराम व कवि मेहर सिंह दहिया को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग भी की।

किसान नेता रमेश दलाल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों को उनकी जमीन का 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ मुआवजा, एसवाईएल का पानी और 108 हिंदी भाषी गांव पंजाब से हरियाणा को देने और क्षेत्र के विकास के लिए मेट्रो रेल सेवा का बादली-खरखोदा-मांडोठी-आसौदा तक विस्तार करने की मांग की। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार हाईकोर्ट भवन बनाने के लिए हरियाणा को जमीन जल्द से जल्द अलॉट करे।

रमेश दलाल ने कहा कि सर्व जातीय संसद को लेकर किसानो में उत्साह है और 24 फरवरी को केएमपी मांडोठी-आसोदा टोल प्लाजा बहादुरगढ़ में किसान पहुंचकर सर्वजातीय संसद को सफल बनाएंगे और सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा में विभिन्न जिलों में जाकर निमंत्रण दिए जा रहे हैं ताकि किसानों को एकजुट किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story