सोनीपत: दिल्ली से सोनीपत लौटते समय सवारी गाड़ी में कैग कर्मी पर हमला
सोनीपत, 28 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली से सोनीपत आते समय सवारी गाड़ी में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) में कार्यरत कर्मी पर हरसाना स्टेशन पर कुछ युवकों ने हमला कर घायल कर दिया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि हमलावरों ने उनकी चेन व अंगूठी भी छीन ली।
गांव लहराड़ा निवासी दिनेश ने बताया कि उनके छोटे भाई विनय दिल्ली कैग में कार्यरत है। वह ट्रेन में दिल्ली से सोनीपत सफर करते हैं। वह शुक्रवार शाम को सोनीपत आ रहे थे। उनके साथ एक बुजुर्ग भी थे। जब ट्रेन बादली स्टेशन पर थी तो भीड़ अधिक होने के कारण उनके भाई के साथ एक युवक ने कहासुनी की थी। वह उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। उनके भाई के साथ चल रहे बुजुर्ग के मना करने पर उनके साथ अभद्रता से बातचीत की। साथ ही उन्हें धमकी दी गई। जब ट्रेन हरसाना स्टेशन पर पहुंची तो अचानक 10-12 युवक डंडे लेकर ट्रेन में सवार हो गए। उन्होंने उनके भाई को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। जिसके बाद वह भाग गए। भाई की कॉल आने पर उन्होंने सोनीपत स्टेशन से अपने भाई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल ने सोने की अंगूठी व चेन छीनकर ले जाने की बात कही है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र//आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।