कैथल: देह व्यापार कराने वाला कैफे संचालक गिरफ्तार
कैथल, 30 नवंबर (हि.स.)। कैफे की आड़ में देह व्यापार का धंधा करवाने वाले पार्टनर को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम विशाल है और वह सुभाष नगर कैथल का रहने वाला है।
शिकायत के अनुसार उसे सूचना मिली कि अंबाला रोड के सेलिब्रेशन कैफे के मालिक मुकेश कुमार व उसके पार्टनर विशाल कैफे में बैठकर चाय पिलाने की आड़ में लड़कों से कमीशन लेकर, लड़कियों से देह व्यापार करवाते हैं। जिस सूचना पर डीएसपी उमेद सिंह व महिला एसएचओ एसआई रेखा के साथ रेडिंग पार्टी का गठन कर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को संदिग्ध हालत में दो महिलाएं व कैफे मालिक मुकेश मिला। इसके खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।