फतेहाबाद: कबाड़ी भाइयों से बिजली निगम की लाखों की केबल बरामद

फतेहाबाद: कबाड़ी भाइयों से बिजली निगम की लाखों की केबल बरामद


फतेहाबाद, 26 मई (हि.स.)। बिजली निगम से चुराई गई लाखों रुपये की केबल को कबाड़ में दिल्ली बेचने ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कबाड़ से भरे ट्रक से कुल 1310 किलो केबल बरामद की है। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया।

मिली जानकारी के अनुसार सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एसआई राधाकृष्ण के नेतृत्व में गश्त के दौरान टोहाना में कैंची चौक पर मौजूद थी तो उन्हें सूचना मिली कि जावेद व मो. साबिर निवासी खतौली, जिला मुजफ्फरनगर, यूपी कबाड़ का काम करते हैं। इन्होंने रतिया रोड पर शेरू ढाबा के सामने एक ट्रक में कबाड़ लोड कर रखा है और इसे दिल्ली बेचने जाने वाले हैं। कबाड़ के साथ ट्रक में बिजली विभाग की चोरीशुदा केबल भी लोड की हुई है। इन केबलों पर बिजली विभाग की मोहर भी लगी हुई है।

इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां से उक्त दोनों युवकों को काबू कर लिया तथा ट्रक में लदे कबाड़ के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से कुल 1310 किलो केबल बरामद हुई। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story