फतेहाबाद: कैबिनेट मंत्री पहुंचे अपने बचपन के स्कूल

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: कैबिनेट मंत्री पहुंचे अपने बचपन के स्कूल


फतेहाबाद: कैबिनेट मंत्री पहुंचे अपने बचपन के स्कूल


फतेहाबाद: कैबिनेट मंत्री पहुंचे अपने बचपन के स्कूल


फतेहाबाद, 26 मई (हि.स.)। गांव बिढ़ाई खेड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अपने बचपन में जिस एक कमरे के स्कूल में बैठकर कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने पढ़ाई की थी, उसी स्कूल में जब वह पहुंचे तो बेहद भावुक नजर आए। स्कूल के प्रवेश द्वार पर उन्होंने शीश नवाकर, प्रणाम करते हुए प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों के भी चरण स्पर्श किए और जो पुष्पहार उनके स्वागत के लिए थे, उसे उन्होंने बुजुर्गों के गले में ही सम्मानपूर्वक डाल दिए।

गांव बिढ़ाई खेड़ा के राजकीय प्राथमिक स्कूल में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बच्चों को सामाजिक सरोकार का पाठ पढ़ाया और अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली यहां पर विद्यार्थी संवाद की मुहिम मेरा टोहाना मैं भी संवारू से विद्यार्थियों को अवगत करवाने पहुंचे थे।

बबली ने बताया कि बचपन में यहां एक कमरे के स्कूल में बैठकर पढ़ते थे। उनकी दादी मां स्कूल की मुख्य अध्यापिका थीं। आज स्कूल का काफी आधुनिकीरण हो गया है। उन्होंने घोषणा की कि राजकीय प्राथमिक स्कूल, बिढ़ाई खेड़ा को जल्दी ही वातानुकूलित (एसी) बनाया जाएगा। इस घोषणा पर ग्रामीणों, स्कूली विद्यार्थियों व अध्यापकों ने कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का धन्यवाद जताया।

विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि बचपन में उन पर उनके दादा जी कैप्टन उमराव सिंह का गहरा प्रभाव पड़ा। वह आजाद हिंद फौज में थे। वह चाहते थे कि सरकार में बैठे हुए अपने नेताओं को अच्छे सुझाव दें। उस वक्त कोई मंच उपलब्ध नहीं था, मगर अब उन्हें लगा कि यह कार्य किया जा सकता है। इसीलिए मेरा टोहाना मैं भी संवारूं-मेरा सपनों का टोहाना विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

Share this story