हिसार : आदमपुर के निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए : रणबीर गंगवा
कैबिनेट मंत्री ने दिए निर्देश, साल के अंत तक बदल जाएगी क्षेत्र की तस्वीर
हिसार, 9 जून (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि इस साल
के अंत तक आदमपुर में अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। इससे
आदमपुर की सूरत बदल जाएगी वहीं यहां शहरी तर्ज पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी।
रणबीर गंगवा सोमवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेने के उपरांत
बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सीवरेज और पेयजल कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा
करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि जहां पर कार्यों को लेकर जनशिकायतें आई हैं उन्हें
दूर किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग तथा मार्केटिंग कमेटी
के कार्य शुरू हो चुके हैं, एचएसवीपी के तहत होने वाले कार्यों का टेंडर हो गया है।
विकास कार्यों के मद्देनजर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं
कि वह पहले पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लें ताकि उसके उपरांत अन्य कार्य सुगमता
से किया जा सके।
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण
कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए ताकि आमजन को
समय पर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध
है और कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने अधूरी परियोजनाओं की सूची लेकर
संबंधित अधिकारियों से उनका स्टेटस जाना और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो
कार्य समय पर पूरे नहीं होंगे, उनके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक के उपरांत कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने मौके पर उपस्थित आमजन की
समस्याएं भी सुनीं। क्षेत्र के लोगों ने पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत, जल
निकासी और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा
ने बताया कि महाग्राम योजना के तहत पूरे प्रदेश के 148 गांव को चयनित किया गया था इनमें
से 16 गांव में कार्य पूरा हो चुका है और 30 गांव में कार्य चल रहा है। प्रत्येक गांव
में 50 से 70 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, ताकि गांवों में
शहरी तर्ज पर सभी सुविधाएं मुहैया हो सके। सभी गांव की फिरनी पक्की करवाई जा रही है
और वहां लाइटों की व्यवस्था की गई है। साथ ही वहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसे बड़े
कार्य भी किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

