हिसार-दिल्ली रोड पर घाट के निर्माण के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
हिसार-दिल्ली रोड पर घाट के निर्माण के निर्देश


छठ पूजा पर श्रद्धालुओं को पूजा करने का मिलेगा उपयुक्त स्थलहिसार, 18 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को जिला में दिल्ली रोड पर बालसमंद फीडर के दोनों ओर घाट के निर्माण को लेकर निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि बालसमंद फीडर के दोनों ओर घाट के निर्माण की तत्काल आवश्यकता है, ताकि श्रद्धालुओं को हर वर्ष छठ पूजा की पूर्व संध्या पर भगवान सूर्य की पूजा करने की सुविधा प्रदान की जा सके। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान में जिला हिसार में ऐसा कोई स्थान नहीं है, जहां छठ पूजा पर श्रद्घालुओं को ऐसी सुविधा उपलब्ध हो। इसलिए व्यापक जनहित में बालसमंद फीडर के दोनों ओर घाटों का निर्माण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story