कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने खरीदे मिट्टी के दीये

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने खरीदे मिट्टी के दीये
WhatsApp Channel Join Now
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने खरीदे मिट्टी के दीये


फरीदाबाद, 11 नवम्बर (हि.स.)। फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने गृह जिला के सेक्टर-10 की मार्केट में बेटे के साथ मिट्टी से बने दीये खरीदे। इस मौके पर उन्होंने लोगों से मिट्टी के दीये खरीदने की अपील की।

उन्होंने कहा कि मिट्टी के दीये हमारी संस्कृति और सभ्यता की पहचान हैं इसलिए लोगों को इस दीपावली के पावन पर्व पर मिट्टी के दीये खरीदकर ही जलाने चाहिए। इससे कि हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति बची रहे और देश की आने वाली पीढ़ी भी हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति के बारे में जान पाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल को ही बढ़ावा देने के लिए यह अभियान चलाया है ताकि लोकल रोजगार को बढ़ावा दिया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story