फरीदाबाद में कैब ड्राइवर दो दिन की हड़ताल पर, लोग परेशान
फरीदाबाद, 22 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद में गुरुवार को ओला, उबर, रैपिडो, इन-ड्राइव में टैक्सी ड्राइवर चालक दो दिन की हड़ताल पर चले गए। टैक्सी ड्राइवरों ने विरोध जताते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली में काली नंबर प्लेट और पीली प्लेट की गाडिय़ों पर 17 रुपए किलोमीटर की राइट से चलती है। ऐसे ही सभी टैक्सी ड्राइवर को भी राइड मिलना चाहिए।
ओला, उबर और इन ड्राइवर ऐप कंपनियां इंटर डिस्ट्रिक्ट में 8 रूपए किलोमीटर दे रही है। इतने में टैक्सी ड्राइवर का गुजारा नहीं हो सकता। क्योंकि ज्यादातर ऐसे ड्राइवर हैं, जिनकी गाडिय़ां फाइनेंस पर है। जिसकी किस्त भी उन्हें देनी होती है। फाइनेंस पर चलने वाली गाडिय़ां का एक कि़स्त 15 से 18 हज़ार रुपए है, अगर 8 रुपए किलोमीटर के हिसाब से राइट मिलेंगी तो उनका गुजारा और गाड़ी का किस्त कैसे निकलेगा। गाडिय़ों का मेंटेनेंस का खर्चा भी 3 से 4 हज़ार रुपए है। ऐसे में सीएनजी भी दिल्ली के मुकाबले हरियाणा में महंगी है दिल्ली में 75 रुपए है तो हरियाणा में 85 रुपए है। हमारी एक ही मांग है कि जितनी भी ऐप वाली कंपनियां है, जो टैक्सी ड्राइवर को राइट देती है। इन सभी ऐप कंपनियों को सरकार अपने दायरे में ले और एक फिक्स किलोमीटर तय कर उन्हें राहत दी जाए।
फि़लहाल आज की हड़ताल सिर्फ दो दिन यानी 22-23 के लिए है। इसके बाद भी अगर ओला, उबर, इनड्राइव या रैपीडो हमारे किलोमीटर के रेट को नहीं बढ़ती है। तो यह हड़ताल ओर भी आगे बढ़ा दी जाएंगी। टैक्सी ड्राइवर ने सरकार से मांग की है कि ओला, उबर, रैपीडो मोबाइल ऐप बेस्ट जैसी अन्य कंपनियों के गैरकानूनी कारोबार के नेटवर्क पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए, दिल्ली की तरह जैसे काली नंबर प्लेट और पीली नंबर की टेक्सी पर 17 रुपए किलोमीटर जो रेट दिया जा रहा है उसी रेट पर सभी को रेट दिया जाए व दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में महिला सुरक्षा की दृष्टि के मध्य नजर चालकों में यात्रियों के लिए सरकारी मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाए जिसमें केंद्र में राज्य सरकारों की भी स्पष्ट जवाब देही हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।