मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाबा तारा जी की समाधि पर नवाया शीश

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाबा तारा जी की समाधि पर नवाया शीश


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाबा तारा जी की समाधि पर नवाया शीश


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाबा तारा जी की समाधि पर नवाया शीश


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाबा तारा जी की समाधि पर नवाया शीश


शिवरात्रि पूजन में हुए शामिल, 11 ब्राह्मणाें की देखरेख में किया पूजन

संत आश्रम में कथा वाचिका जय किशोरी से लिया आशीर्वाद

सिरसा, 31 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार सुबह रानियां रोड स्थित श्रीबाबा तारा जी कुटिया में पहुंचे जहां पर उन्होंने बाबा की समाधि पर जाकर शीश नवाया और पूजा अर्चना की। कुटिया में शिवरात्रि को लेकर जारी विशेष पूजा में वे शामिल हुए। वहां पर 11 ब्राहम्मणों ने पूजा पाठ करवाया। बाद उन्होंने प्राचीन मगों में बाबा का कॉफी प्रसाद ग्रहण किया। इस बीच उन्होंने संत आश्रम में पहुंचकर कथा वाचिका जय किशोरी से आशीर्वाद लिया। बाद में वे विधायक गोपाल कांडा के निवास अलख निरंजन भवन में पहुंचे जहां लोगों से बातचीत की और कुछ की समस्याएं सुनी।

मुख्यमंत्री नायब सैनी के श्री बाबा तारा जी की कुटिया पहुंचने पर सिरसा विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा, उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांंडा, धवल कांडा,धैर्य कांडा ने बुकें भेंटकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, भाजपा जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज,प्रदीप रातुसरिया, अमित सोनी आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बाबा तारा जी की समाधि पर शीश नवाया।

समाधि पर पुष्प चढ़ाए साथ ही बाबा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे शिवरात्रि को लेकर चल रहे विशेष पूजा पाठ स्थल पर गए, देवी देवताओं को शीश नवाया और पूजा में शामिल हुए। वहां पर पूजा पाठ करवा रहे 11 ब्राहम्मणों ने विशेष पूजा करवाई। बाद में उन्होंने बाबा जी के आवास के दर्शन किया। गोबिंद कांडा ने बताया कि बाबा जी की अखंड धूणा पिछले 85 सालों से जारी है, उन्होंने बाबा जी के समय के सामान और उनके द्वारा प्रयोग की गई वस्तुओं और सामान के दर्शन भी करवाए।

इसके बाद एक सामान्य श्रद्धालु की भांति धरती पर बिछाये गए मैट पर बैठ कर ध्यान लगाया, इसी अवसर पर वे गोपाल कांडा से बातचीत करते रहे। मुख्यमंत्री सहित सभी को बाबा की कॉफी प्रसाद प्राचीन मगों में दिया गया, मगों को देखकर मुख्यमंत्री बोले शायद अब ये मग कही नहीं मिलते। गोबिंद कांडा ने उन्हें कुटिया की ओर से पवित्र रूद्राक्ष माला पहनाई। इस मौके पर इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, सुनील कुमार, नरेंद्र कटारिया, नेमीचंद गुज्जर, आदि मौजूद थे। इसके बाद मुख्यमंत्री संत आश्रम में पहुंचे जहां पर वे कथा वाचिका जय किशोरी से मिले और उनसे आशीर्वाद लिया। बाद में उनका काफिला विधायक गोपाल कांडा के आवास अलख निरंजन भवन में पहुंचा। जहां पर वे लोगोंं से मिले और उनकी बाते भी सुनी। महल के अंदर ने कांडा परिवार के सदस्यों सरस्वती कांडा, सरिता कांडा, संगीता कांडा, पूर्व पार्षद सुमन कंदोई, कोकिला अग्रवाल, सुशीला कांडा, दया कांडा, रियोम नारंग, प्रांजय नारंग, श्याम गोयल, जलज अग्रवाल, संगीता गर्ग, बेबी, हर्षा कांडा बिंदल, संस्कृति कांडा गोयल, धवल कांडा, धैर्य कांडा, माधव अग्रवाल, विवान बिंदल, लाभांशी कांडा, विदुषी गर्ग, पूनम सेठी से मिले। फिर उन्होंने जलपान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story