सिरसा: सीडीएलयू ने रिअपीयर विद्यार्थियों को दिया स्पेशल एग्जामिनेशन का मौका

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सीडीएलयू ने रिअपीयर विद्यार्थियों को दिया स्पेशल एग्जामिनेशन का मौका


सिरसा, 30 जुलाई (हि.स.)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए रिअपीयर विद्यार्थियों को स्पेशल एग्जामिनेशन का मौका दिया है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. शैलेंदर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय व विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयो में इवन व ओड सेमेस्टर की परीक्षाओं में रिअपीयर के विद्यार्थियों को प्रशासन द्वारा एक विशेष एग्जामिनेशन का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त 2024 तक विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से अपेक्षित शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा की तिथि व परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story