यमुनानगर: जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है: कंवर पाल
-कृषि मंत्री कंवर पाल ने बंतो कटारिया के लिए जन समर्थन मांगा
यमुनानगर, 9 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मंगलवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरी सोसाइटी में लोगों से जनसंपर्क करते हुए उन्हें भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उनसे लोकसभा चुनाव में अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के लिए जन समर्थन मांगा।
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि भाजपा का प्रत्येक कर्मठ व मेहनती पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को घर-घर पहुंचा रहे हैं। जिसमें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना मध्यम वर्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत व्यवसाय करने वाले व्यक्ति को कौशल सत्यापन के बाद 5 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण तथा 15 दिन या उससे अधिक उन्नत प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण से जुड़े उपकरणों को खरीदने के लिए 15000 रुपये का अनुदान देने की सुविधा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये का इलाज मुफ्त किया जाता है। वहीं हरियाणा प्रदेश की चिरायु योजना के तहत 5 लाख रुपये तक इलाज करवाने की सुविधा है।
उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना के तहत देश में 10 करोड़ गैस कनेक्शन गरीब परिवारों की महिलाओं को नि:शुल्क प्रदान किए गए हैं। आज महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आर्थिक लाभ कमा रही है। हरियाणा भाजपा सरकार ने पंचायती राज चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी देकर महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगो को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा की अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के समर्थन में वह लोगों से जन सम्पर्क कर रहे हैं। जनता के आर्शीवाद व सहयोग से केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर बड़ी संख्या में इलाका वासी शामिल रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।