सोनीपत:रक्तदान करके जीवन बचाना है पुण्य कार्य: देवेंद्र कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:रक्तदान करके जीवन बचाना है पुण्य कार्य: देवेंद्र कादियान


- रोटरी क्लब ऑफ गन्नौर

रॉयल ने लगाया रक्तदान शिविर, 146 यूनिट एकत्रित

सोनीपत, 4 अगस्त (हि.स.)। रोटरी क्लब ऑफ गन्नौर रॉयल द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में

भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने बतौर मुख्यातिथि उद्घाटन करने के बाद कहा कि रक्त

का दान इसलिए जरुरी है क्योंकि यह कहीं और तैयार नहीं किया जा सकता है। आप रक्त दान

करके जीवन करते हैं।

रविवार को रेलवे रोड स्थित शिव पार्क में विशिष्ट अतिथि के

रूप में एजी संजय आंतिल, पार्षद वरुण जैन पहुंचे। शिविर में करीब 146 यूनिट ब्लड एकत्रित

किया। समाजसेवी देवेंद्र कादियान का पटका पहनाकर अभिनंदन करने के साथ स्मृति चिन्ह

भेंट किया गया। क्लब प्रधान रजत जैन ने कहा कि रक्तदान महादान है इसलिए समय-समय पर

खून दान करते रहना चाहिए। प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल जैन, अरुण बंसल, अंकित गोयल, श्वेत

मित्तल, नितिन जैन, यश जैन, प्रवीन मित्तल, नितिन बंसल, सचिन वाधवा, जतिन जैन, अजय

त्यागी ने शिविर के सफल आयोजन में अपना सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story