अपनी घोषणा के अनुसार सब्जी व फलों से मार्केट फीस भी हटाए सरकार : बजरंग गर्ग
सब्जी व फलों पर से एचआरडीएफ हटाना सही लेकिन मार्केट फीस भी हटानी जरूरी
हिसार, 28 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी में आर्थिक सहयोग के लिए सब्जी व फलों पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ लगाया था। फिलहाल सरकार ने सब्जी व फलों पर एक प्रतिशत एचआरडीएफ को तो खत्म करने की घोषणा की है जो उचित है लेकिन सरकार सब्जी व फलों पर लगाए गए टैक्स को भी हटाने की घोषणा करे।
बजरंग गर्ग ने कहा कि जब भाजपा सरकार ने सब्जी व फलों पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ लगाई है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सब्जी व फल से मार्केट फीस को भी माफ करनी चाहिए। सब्जी व फलों पर मार्केट फीस लगाए रखने का कोई औचित्य नहीं है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पहले भी सब्जी व फलों पर मार्केट फीस हटाने की घोषणा 11 जनवरी 2022 को कर रखी है। सरकार की ओर से इस बारे लंबे-चौड़े दावे भी किए गए थे कि सब्जी व फलों पर से मार्केट फीस व एचआरडीएफ हटाने से आढ़ती व किसानों को 30 करोड़ रुपए का लाभ होगा। ऐसे में सरकार द्वारा घोषणा करने व बयान देने के बावजूद भी मार्केट फीस का ना हटाना उचित नहीं है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार सब्जी व फलों पर से मार्केट फीस भी समाप्त करनी चाहिए ताकि प्रदेश में किसान व आढ़तियों को राहत मिल सके और प्रदेश की जनता पर से महंगाई का बोझ कम हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।