हिसार: एनआईआरएफ रैंकिंग में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की टीम को बेहतर रैंकिंग की उम्मीद
कुलपति व अन्य अधिकारियों ने दिया तैयारियों को अंतिम रूप
हिसार, 22 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस ने देश की प्रतिष्ठित एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस व्यावसायिक शिक्षा में एक प्रतिष्ठित संस्थान है। यहां की आधारभूत सुविधाएं विश्वस्तरीय हैं।
इस बिजनेस स्कूल में वर्तमान में 36 प्राध्यापक कार्यरत हैं तथा एमबीए में प्रतिवर्ष 200 विद्यार्थी दाखिला लेते हैं। इस विभाग के शिक्षकों ने शोध के क्षेत्र में बहुत सराहनीय कार्य किया है तथा अनेकों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में अपने प्रकाशन करवाए हैं। इसके अतिरिक्त यहां के एमबीए के विद्यार्थी पाठ्यक्रम पूरा होने से पहले ही देश-विदेश की औद्योगिक इकाइयों में अपनी नौकरी प्राप्त करने में सफल रहते हैं, जो विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बिजनेस स्कूल की श्रेणी में एचएसबी को बेहतर ग्रेडिंग मिलने की लिए शुभकामनाएं दी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार छोकर ने बताया कि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस हर वर्ष राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व सेमिनार का आयोजन करता है। इस बिजनेस स्कूल में वर्तमान में 200 से अधिक पीएचडी स्कॉलर विभिन्न विषयों पर शोध कार्यों में लगे हुए हैं। शोध के लिए भी स्कूल में एडवांस रिसर्च लैब स्थापित की गई है। यहां के शिक्षक देश-विदेश में अनेकों प्रतिष्ठित प्रोफेशनल बॉडीज के विशेषज्ञ एवं सदस्य के रूप में कार्य करते हैं। इसी के फलस्वरूप एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में एचएसबी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद स्वाभाविक है। इसके लिए उन्होंने भी एचएसबी को शुभकामनाएं दी।
एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई व अधिष्ठाता प्रो. कर्मपाल नरवाल ने बताया कि एनआईआरएफ भारत की एक प्रतिष्ठित ग्रेडिंग प्रणाली है, जिसमें पांच विभिन्न मापदंडों पर एक शैक्षणिक मूल्यांकन किया जाता है। जिसमें टीचिंग, लर्निंग रिसोर्सिज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएट आउटकम, पब्लिक आउटरीच एंड इंक्लुसिविटी तथा पीयर परसेप्शन मुख्य हैं।
इस अवसर पर आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. आशीष अग्रवाल, विभाग के डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल, निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, एनआईआरएफ इंचार्ज प्रो. अंजु वर्मा, डायरेक्टर पब्लिक आउटरीच प्रो. दलबीर सिंह, प्रो. अनिल भानखड़, आइक्यूएसी के उप निदेशक प्रो. कश्मीरी लाल व विश्वविद्यालय के कारपोरेट कंसलटेंट विमल कुमार झा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।