झज्जर: दीपावली पर छूट, उपहारों से चमका इलेक्ट्रॉनिक बाजार

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: दीपावली पर छूट, उपहारों से चमका इलेक्ट्रॉनिक बाजार


झज्जर, 7 नवंबर (हि.स.)। पांच दिवसीय त्यौहार दीपावली के लिए बाजार पूरी तरह सज चुके हैं। बाजारों में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ है। छूट और उपहारों से इलेक्ट्राॅनिक बाजार की चमक बढ़ी है। शोरूमों में ग्राहक अपने पसंदीदा उत्पाद खरीदने और उनकी जानकारी के लिए पहुंच रहे हैं। मोबाइल, लैपटॉप, माइक्रोवेव, चिमनी, एलईडी टीवी, फ्रिज आदि की मांग अधिक है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर हैं।

इलेक्ट्राॅनिक आइटम्स पर अधिक से अधिक छूट की जैसे होड़ है। फाइनेंस की उपलब्धता ने ग्राहकों के लिए हर चीज सुगम कर दी है। यूं तो इलेक्ट्राॅनिक बाजार को ऑनलाइन शॉपिंग प्रभावित करती है, लेकिन इस बार कारोबारियों ने इसका तोड़ निकाल लिया है। ग्राहकों को बंपर ऑफर दे रहे हैं। साथ ही समझा रहे हैं कि आप दुकान पर 4 तरह के प्रश्न कर सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन खरीदारी में ऐसा नहीं है। गारंटी के साथ लगातार सर्विस का वादा भी किया जा रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के विक्रेता गौरव ने बताया कि दुकानों में ऑफलाइन तरीके से सस्ते उत्पाद दिए जा रहे हैं। ग्राहक के सामने सामान मौजूद रहता है। दुकानदार देवेंद्र कुमार नए मॉडल, खरीदारी पर विशेष छूट, साथ में उपहार और बिना ब्याज के फाइनेंस की सुविधा ग्राहकों को दुकानों में खींचकर ला रही है। दुकान से सामान खरीदने से असली सामान मिलता है, जबकि ऑनलाइन में इसकी गारंटी नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story