प्रदेश में अपराधी बेखौफ, व्यापारी व आम जनता भय के साये में : बजरंग गर्ग

प्रदेश में अपराधी बेखौफ, व्यापारी व आम जनता भय के साये में : बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में अपराधी बेखौफ, व्यापारी व आम जनता भय के साये में : बजरंग गर्ग


होटल पर हमला व किडनेपिंग प्रयास मामले में व्यापारी नेता ने की सरकार की आलोचना

हिसार, 6 मार्च (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा है कि अपराधी प्रदेश में बेखौफ होकर दिनदहाड़े जगह-जगह अपराध कर रहे हैं। हरियाणा में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता जिस दिन व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्या व चोरी की वारदात ना होती हो।

बजरंग गर्ग बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी खुलेआम फायरिंग करके व्यापारियों से फिरौती मांग रहे हैं। प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से भयभीत है। पुलिस महानिदेशक ने भी हरियाणा में बढ़ते आपराधों को रोकने के लिए हरियाणा के पुलिस अधिकारियों को ज्यादातर फील्ड में काम करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले असामाजिक तत्वों ने रात के समय सेक्टर 14 स्थित बिल्ला दा ढाबा पर लाठी डंडों से ढाबा के मालिक व कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करके ढाबा मालिक को उठाने की कोशिश की और ढाबा के मालिक चोट मार कर ढाबा पर तोड़फोड़ की।

बजरंग गर्ग ने आरोप लगाया कि जब रात को असामाजिक तत्वों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था तो पुलिस ने रात को असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए छोड़ दिया गया। जब हमने देर रात पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया तो अगले दिन जाकर मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें से आज भी मुख्य आरोपी फरार है। उन्होंने मांग की कि सरकार को व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा के लिए सिविल वर्दी में पैदल पुलिस गश्त लगाने के साथ-साथ जगह-जगह पीसीआर व मोटरसाइकिल राइडर लगाने चाहिए। इस अवसर पर पीड़ित व्यापारी दिनेश सैनी, भूपेंद्र सैनी व विजेंद्र कुमार सहित अन्य व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story